फिर बिगड़े कांग्रेस के बोल, बाइडेन की आड़ लेकर अनुच्छेद 370 पर दिया विवादित बयान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 9, 2020

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की जीत के साथ ही भारत में भी इस मामले को लेकर राजनीति देखने को मिल रही है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के समापन के बाद से ही कश्मीर के कई दलों के नेता लगातार वापस से प्रदेश में इसकी बहाली की मांग कर रहे हैं और अब तक विपक्षी दल के नेता कई बेतुके और अप्रिय बयान दे चुके हैं. इसी बीच अब कांग्रेस नेता ने एक अजीब बयान देकर फिर से कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली का राग अलापा है.

बाइडेन की मदद से 370 की बहाली…

जम्मू-कश्मीर के यूथ कांग्रेस के नेता जहांजेब सिरवाल (jahanzaib sirwal) ने अनुच्छेद 370 को लेकर विवादित बयान दिया है. सिरवाल का इसे लेकर कहना है कि, अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन की मदद से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A को फिर से बहाल कराएंगे. एक वीडियो जारी करते हुए यूथ कांग्रेस के नेता ने अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए जो बाइडेन और भारतीय मूल की कमला हैरिस को जीत की बधाई है. जहां बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे तो वहीं कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रही है. कांग्रेस नेता ने माना कि बाइडेन का राष्ट्रपति बनना भारत और जम्मू-कश्मीर की राजनीति पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ेगा.

महबूबा-फ़ारूक़ भी लगातार उगल रहे हैं 370 को लेकर ज़हर…

आपको जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगभग हर विपक्षी दल 370 की बहाली की बात कर रहा है और इसके सहारे विवादित बोल का सिलसिला भी जारी है. बीते दिनों ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा था कि वे चीन की मदद से कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 की बहाली करेंगे. वहीं पीडीपी मुखिया और पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि केंद्र सरकार को कश्मीर के लोगों को उनका अधिकार वापस देना चाहिए. साथ ही महबूबा ने 370 के सहारे तिरंगे को लेकर भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वे कश्मीर के झंडे के अलावा किसी दूसरे झंडे को हाथ नहीं लगाएगी. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी महबूबा को करारा जवाब दिया था. महबूबा के जहरीले बोल के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीडीपी दफ्तर पर तिरंगा फहराया था.