आयुक्त का सख्त रवैया, लापरवाही करने पर ACSI निलंबित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 23, 2021

इंदौर दिनांक 22 जूलाई 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने आदेश जारी करते हुए, झोन 10 सहायक मुख्य स्वच्छता निरीक्षक शकील मंसुरी द्वारा कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम तथा आवंटित झोन क्षेत्र के अंतर्गत सफाई व्यवस्था कार्य में लापरवाही करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर विभागीय जांच संस्थित की गई।

विदित हो कि झोन 10 के अंतर्गत कार्यरत सहायक मुख्य स्वच्छता निरीक्षक शंकील मंसुरी द्वारा कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम तथा आवंटित झोन क्षेत्र के अंतर्गत साफ-सफाई व्यवस्थ्ज्ञा के क्रम में वरिष्ठ स्तर से समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशो का अपालन किया जाता है इनका अधीनस्थ अमले पर भी नियंत्रण नही है, परिणााम स्वरूप सफाई व्यवस्था के साथ कोविड 19 से संबंधित कार्य एवं व्यस्थाये प्रभावित होती है जो निगम व जनहित की दृष्टि से उचित नही होकर अनुशासहीनता का परिचायक है, इस संबंध में समय-समय पर क्षेत्रीय अधिकारियो दी गई समझाईश के बाद भी इनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार परिलक्षित नही हुआ है, जो कार्य के प्रति उदासीनता का परिचायक है। उपरोक्त उल्लेखित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, आयुक्त पाल द्वारा सहायक मुख्य स्वच्छता निरीक्षक शकील मंसुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते, हुए, विभागीय जांच संस्थित की गई।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आदेश जारी करते हुए, कार्य में बरती जा रही लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए, प्रभारी दरोगा झज्ञेन 02 वार्ड 06 गुडडु बारेसा, झोन 15 वार्ड 71 प्रभारी दरोगा विशाल हाडे एवं झज्ञेन 15 वार्ड 02 प्रभारी दरोगा शैलेन्द्र तोमर को टेªचिंग ग्राउण्ड में उद्यान संबंधी कार्य तत्काल प्रभाव सौंपा गया।