आयुक्त ने ऑउटफॉल टेपिंग कार्यो का किया अवलोकन, कहा- सफाई व्यवस्था में न बरते लापरवाही

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 10, 2020
Pratibha Pal

इन्दौर, दिनांक 10 अक्टुबर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के साथ ही वाॅटर प्लस सर्वे के तहत शहर में स्थित नदी के शुद्धीकरण कार्य के अंतर्गत नदी में गिरने वाले सीवरेज को रोकने के लिये शहर के विभिन्न स्थानो के घरेलू ऑउटफॉल को सीवरेज लाइन से जोडने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रमांक में आज आयुक्त पाल द्वारा जूनी इंदौर क्षेत्र के नदी किनारे क्षेत्रो में आउटफाॅल टेपिंग कार्यो का अवलोकन किया गया। इस मौके पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, प्रभारी अधीक्षण यंत्री सुनिल गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त पाल द्वारा वाॅटर प्लस सर्वे के तहत शहर में स्थित कान्ह व सरस्वती नदी में गिरने वाले घरेलू व अन्य सीवरेज के गंदे पानी को रोकने के लिये आउटफाॅल टेपिंग के कार्यो का जूनी इंदौर क्षेत्र में अवलोकन किया गया। विदित हो कि वाॅटर प्लस सर्वे के तहत किये जा रहे नदी शुद्धीकरण कार्य में शहर के कई रहवासियो द्वारा अपनी घरेलू सीवरेज लाईन को मुख्य सीवरेज लाईन से जोडने का कार्य किया जा रहा है, जिससे की कान्ह व सरस्वती नदी में मिलने वाले गंदे पानी को रोका जा सके और नदी में एसटीपी प्लांट के माध्यम से शुद्ध पानी को प्रवाहित किया जा सके।  

नाला टैपिंग के अंतर्गत निजी ऑउटफॉल टेपिंग कार्य हेतु कलालकुई मस्जिद के समीप स्थित नाले का निरीक्षण किया गया और यहां पर घरेलू आउटफाल टेपिंग कार्य हेतु कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दिए गए यहां पर बनाए गए बियर का भी निरीक्षण किया और वियर की साफ सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए इसी के साथ ही आयुक्त महोदया द्वारा मेघदूत गार्डन के पीछे निर्माणाधीन ट्रीटेड वाटर के उपयोग हेतु ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया और ओएचटी का निर्माण इस माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही वर्तमान मे ट्रीटेड वाटर के रीयूज हेतु बापट चौराहे के समीप बनाए गए हाइड्रेंट का निरीक्षण भी किया और निर्देश दिया गया कि सभी स्थानों पर बगीचों में सिंचाई के लिए के लिए बिछाई जा रही रीयूज़ वाटर पाइप लाइन पर शीघ्र ही हाइड्रेंट का निर्माण पूर्ण किया जाए और एक नवंबर से पूर्व यह कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें

आयुक्त पाल द्वारा जूनी इंदौर क्षेत्र में नदी किनारे स्थित क्षेत्रो के निरीक्षण के दौरान कितनी घरेलू सीवरेज लाईनो को सीवरेज की मुख्य लाईन से जोडने का कार्य किया गया है और कितना कार्य शेष है, इस संबंध में संबंधित अधिकारियेा व एजेंसी से जानकारी ली गई।  साथ ही रहवासियो को अपनी घरेलू सीवरेज लाईन को मुख्य सीवरेज लाईन से जोडने व ऑउटफॉल टेपिंग के संबंध में भी चर्चा की गई।  

सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरते- आयुक्त

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर के विभिन्न स्थानो पर सफाई व्यवस्था का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, इसी क्रम में आयुक्त पाल द्वारा अग्रसेन चैराहे से जूनी इंदौर ब्रिज तक, रावजी बाजार से कलेक्टर चैराहा, एमजी रोड, राजबाडा होते हुए मेघदूत उद्यान तक विभिन्न क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया।  निरीक्षण के दौरान अग्रसेन चैराहे से जूनी इंदौर ब्रिज के मध्य में कचरे के ढेर मिलने पर संबंधित सीएसआई व दरोगा को कचरे के ढेर हटाने व सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतने के भी निर्देश दिये गये।  

इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा रावजी बाजार से कलेक्टर चैराहा, एमजी रोड, राजबाडा होते हुए मेघदूत उद्यान तक विभिन्न क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया तथा सफाई व्यवस्था हेतु समस्त सीएसआई व दरोगा को अपने-अपने क्षेत्रो में लगतार निरीक्षण करने व सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना आए इसके भी निर्देश दिये गये।  

गंदे पानी को ट्रीट कर रियुज करेगे

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा 4 आर के सिद्धांत पर गंदे पानी को रिट्रीट कर पानी का रियूज करने हेतु होटल मेरियट के पीछे बन रहे प्लांट व टंकी का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, प्रभारी अधीक्षण यंत्री सुनिल गुप्ता, नर्मदा व जलप्रदाय के उपयंत्री व अन्य उपस्थित थे।