आयुक्त ने वार्ड 73 व अन्य क्षेत्रो का किया निरीक्षण, जीरो वेस्ट वार्ड के संबंध में रहवासियो से की चर्चा

Akanksha
Published on:

दिनांक 09 नवम्बर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर के विभिन्न स्थानो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, संबंधित सीएसआई व एनजीओ बेसिक्स श्रीगोपाल जगताप व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त पाल द्वारा शहर में चिंहाकित वार्ड को जीरो वेस्ट बनाने हेतु वार्ड 73 में किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया गया। आयुक्त पाल द्वारा वार्ड के सैफी नगर व अन्य स्थानो पर रहवासियो से चर्चा की जाकर किस प्रकार से कम्पोस्टिंग किया जा रहा है तथा किस प्रकार से कम्पोस्ट खाद का रखा जा रहा है, इस संबंध में जानकारी ली गई तथा रहवासियो द्वारा कितने प्रकार का कचरा डस्टबीन में पृथक-पृथक कर रखा जा रहा है, इस संबंध में भी रहवासियो से चर्चा की गई। वार्ड में स्थित मल्टीयों व अपार्टमेंट से किस प्रकार से पृथक-पृथक कचरा एकत्रित किया जा रहा है और वार्ड में किस प्रकार से निपटान किया जा रहा है, इसका भी अवलोकन किया गया।

उद्यानो में लगे झुले व फिसलपटटी को रिपेयर करे- आयुक्त

आयुक्त पाल द्वारा सैफी नगर स्थित उद्यानो का भी अवलोकन किया गया। उद्यान मेें कम्पोस्ट पिट का निरीक्षण किया गया, उद्यान में कम्पोस्ट खाद का अतिरिक्त निर्माण होने पर उसे अन्यंत्र स्थान पर उपयोग करने के भी संबंधित को निर्देश दिये गये। उद्यान में बच्चो के खेलने हेतु बनाये गये फिसलपटटी व झुले की स्थिति को देखते हुए, रिपेअर करने के संबंधित को निर्देश दिये गये।  वार्ड में स्थित स्ट्रीट लाईट की कुछ स्थान पर आवश्यक सुधार करने के भी निर्देश दिये गये, वार्ड में विभिन्न स्थानो पर पेव्हर ब्लाॅक उखडी होने व पुराने वाहन खडे पाये जाने पर इन्हे हटाने के निर्देश दिये गये।  साथ ही वार्ड 73 को जीरो वेस्ट बनाने के लिये किये जा रहे विभिन्न कार्यो का अवलोकन भी किया गया।

इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा विजय पैलेस कालोनी, खातीवाला टैंक क्षेत्र व उद्यानो का भी निरीक्षण किया गया।  विजय पैलेस कालोनी के काॅर्नर पर कचरा पडा होने पर संबंधित सीएसआई को कचरा हटाने व सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान आयुक्त पाल द्वारा सडको पर आवश्यक पेचवर्क कार्य करने के निर्देश के साथ ही नाला टेपिंग कार्यो का भी अवलोकन किया गया। खातीवाला टेंक क्षेत्र में स्थित उद्यान निरीक्षण के दौरान पेव्हर ब्लाॅक रिपेअर के साथ ही झुले में आवश्यक रिपेअर कार्य करने के निर्देश दिये गये।
कचरा संग्रहण कार्य में लापरवाही करने पर 11 कर्मचारियो का 1 दिन का वेतन राजसात

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य हेतु नियत रूट पर विलंब से पहुंचने व कार्य में लापरवाही करने पर 11 सीएसआई/ प्रभारी दरोगा/सहायक दरोगा/वाहन इंचार्ज/वाहन चालक का कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर माह  नवबर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 01 दिवस से लेकर 07 दिवस तक का वेतन राजसात करने के आदेश दिये।

विदित हो कि आयएसडब्लयुएम कन्टोल रूम के माध्यम से रिपोर्ट प्रेषित करते हुए, अवगत करया गया कि निगम के विभिन्न झोन/वार्ड क्षेत्रांतर्गत संलग्न किये गये डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन नियत रूट पर विलंब से पहुचने से कचरा संग्रहण कार्य में विलंबता की स्थिति निर्मित हुई व प्रभारी दरोगा, सहायक दरोगा, वाहन चालक, वाहन इ्रचार्ज द्वारा नियमित रूप से माॅनिटरिंग संबंधी कार्य नही करने व कार्य में लापरवाही करने पर 11 सीएसआई/ प्रभारी दरोगा/सहायक दरोगा/वाहन इंचार्ज/वाहन चालक नरेन्द्र नाहर, विकास यादव, विजय सोनवणे, नितिन पंचवाल, रवि चिरोण्डे, किशोर एकलोदिया, अविनाश डागर, दीपक सांवले, आशीष गौसर, दिनेश गौसर, दीपक गौसर का कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर माह नवम्बर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 01 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये गये।
सफाई कार्य में लापरवाही करने व क्षेत्र में कचरा व गंदगी मिलने पर 7 प्रभारी दरोगा व सहायक दरोगा का वेतन आगामी आदेश तक रोकने व
_4 प्रभारी दरोगा का वेतन राजसात करने के साथ ही
एनजीओ से नियुक्त कर्मचारियो का वेतन होल्ड किया_

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस झोन 1, 2, 11 व 14 के अंतर्गत स्थित वार्ड 6, 7, 48, 49, 54 व 84 के किये गये निरीक्षण के दौरान जगह-जगह पर कचरा व गंदगी पाये जाने के साथ-साथ कचरा वाहन में मिक्स कचरा पाये जाने/गाडी के पीछे बैंग लटके हुए पाये गये, कचरा सेग्रिकेशन नही मिलने, गंदगी/कचरे के ढेर पाये जाने पर 7 प्रभारी दरोगा, प्रभारी सहायक दरोगा, हेल्पर, वाहन चालक सहित 7 कर्मचारियो के विरूद्ध कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर माह नवम्बर 2020 का वेतन आगामी आदेश तक रोकने, 4 प्रभारी दरोगा का वेतन राजसात करने व एनजीओ से नियुक्त कर्मचारियो का वेतन होल्ड पर रखने के आदेश दिये गये।

विदित हो कि झोन 1, 2, 11 व 14 के अंतर्गत स्थित वार्ड 6, 7, 48, 49, 54 व 84 में कार्यरत प्रभारी दरोगा, सहायक दरोगा, वाहन चालक, हेल्पर, एनजीओ से नियुक्त कर्मचारियो द्वारा आंवटित दायित्व का समुचित तरीके से निवर्हन नही करने व कार्य के प्रति लापरवाही करने के साथ ही सफाई कार्य व सेग्रिकेशन कार्य में लापरवाही करने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा प्रभारी दरोगा, सहायक दरोगा, वाहन चालक, हेल्पर सुनिल टिकवानी, नरेन्द्र आदिवाल, गुडडु बारेसा, यशवंत डागर, मनोज खोडे, संजय विश्नार, अंकित विश्नार का आगामी आदेश तक माह नवम्बर 2020 का वेतन रोकने, रोहित करोसिया का 3 दिवस, अविनाश डागर, अजय कौशिक, बंटी कुंदन का 07 दिवस का वेतन राजसात करने के साथ ही झोन 11 वार्ड 54 में कार्यरत एनजीओ से नियुक्त कर्मचारियो द्वारा कचरा सेग्रिकेशन संबंधी कार्य में लापरवाही करने व कचरे के ढेर पाये जाने पर आगामी आदेश तक वेतन होल्ड करने के आदेश दिये गये।
सब्जी मंडी व ठेला व्यापारियो को डस्टबीन का वितरण

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत लगातार शहर के विभिन्न स्थानो का निरीक्षण करते हुए, सफाई कार्य में स्वास्थ्य अधिकारियो, सीएसआई, दरोगाओ को माॅनिटरिंग करने के साथ ही एनजीओ के माध्यम से व्यवसायिक क्षेत्रो में दुकानदारो व व्यवसायियो को अनिवार्य रूप से 2 डस्टबीन रखने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में झोन 11 वार्ड 49 में तिलक नगर सब्जी मंडी क्षेत्र में संस्था बेसिक्स द्वारा व्यवसायिक क्षेत्र में सब्जी मंडी व ठेला व्यापारियो को डस्टबीन का वितरण करते हुए, किस भी प्रकार का गीला-सूखा कचरा अन्यंत्र स्थान पर नही फैकने के साथ ही डस्टबीन का उपयोग करने के संबंध में समझाईश दी गई। इसी प्रकार एनजीओ संस्था एचएमएस द्वारा झोन 6 वार्ड 247 अनूप से पाटनीपुरा चैराहा सब्जी मंडी में सभी दुकानदारो को कपडे से बने मास्क का उपयोग करने व अपनी दुकानो पर गीला-’सूखा कचरा रखने हेतु 2 डस्टबीन का उपयोग करने के साथ ही अमानक पोलिथिन केरीबेग का उपयोग नही करने की समझाईश देते हुए, स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की गई।