इंदौर 20 जुलाई, 2020
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों के दृष्टिगत व कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु कलेक्टर मनीष सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे घबराए नहीं, आवश्यक सावधानी रखें एवं सतर्कता बरतें। कोरोना वायरस से बचाव हेतु आमजन नियमित अंतरालो में अपने हाथों को सेनेटाईज करें अथवा साबुन से धोयें, फिजिकल डिस्टेसिंग (दो गज की दूरी) का अनिवार्यत: पालन करें, अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं, अनिवार्य रूप से फेस को कवर करें, आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें तथा शासन द्वारा जारी गाइड लाईन का पालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें।
देश

कलेक्टर मनीष सिंह ने की अपील कहा- कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आमजन घबराए नहीं

By Akanksha JainPublished On: July 20, 2020
