मीडियाकर्मियों के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने किए वैक्सीनेशन के विशेष इंतजाम

Rishabh
Published on:

इंदौर:  इंदौर प्रेस क्लब के आग्रह को स्वीकार करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के फ्रंटलाइन वारियर मीडिया कर्मियों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष व्यवस्था की है।

शनिवार, 20 मार्च सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक महारानी रोड स्थित हुकुमचंद पॉली क्लीनिक (लाल अस्पताल), गुजराती गर्ल्स कालेज के सामने, में मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर लगाया जा रहा है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया कि टीकाकरण 45 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों को किया जाएगा। जिन सदस्यों की उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है वे डॉक्टर द्वारा जारी सर्टिफिकेट के आधार पर टीका लगवा सकेंगे। 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सदस्य आधार कार्ड के आधार पर टीका लगवा सकेंगे।

टीकाकरण के इच्छुक मीडियाकर्मी नाश्ता या भोजन करके वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे और आधार कार्ड अपने साथ जरूर रखें। पहले चरण में करीब 250 मीडियाकर्मी टीकाकरण का लाभ ले पाएंगे। आगामी दिनों में शेष साथियों को भी वैक्सीन लगवाई जाएगी।