कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम का बड़ा बयान, दिए लॉकडाउन जैसे संकेत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 24, 2021

भोपाल: कोरोना संक्रमण को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बयान में मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन जैसे हालातों के संकेत दिए है। दरअसल, एमपी में 1700 मामले कोरोना के सामने आये हैं। सीएम ने बताया कि इसकी संख्या रोज़ बढ़ रही है। उन्होंने बताया है कि आज समीक्षा की है,शाम को फिर समीक्षा करेंगे। मेरी होली मेरे घर अभियान चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। कोरोना में सहयोग करने के लिए सभी राजनैतिक दलों को पत्र लिखूंगा। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कोरोना को रोकने की। इसके अलावा सीएम ने आज लगाया बादाम का पौधा। कोरोना के बढते मामलो को लेकर जल्द ही सख्त कदम उठाने के भी संकेत दिये।