‘स्वच्छता प्रेरणा समारोह’ में शामिल हुए CM यादव, कहा- पीएम ने बताया ट्रेनें, सड़के और शहर कैसे स्वच्छ हो सकते

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 5, 2024

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जन-सहभागिता और स्वच्छ सर्वेक्षण-203 की उपलब्धियों को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्यस्तरीय ‘स्वच्छता प्रेरणा समारोह’ में शामिल हुए है। इसका आयोजन राज्य प्रशासन द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और प्रदेश के जन-प्रतिनिधि भी शामिल हुए है।

बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छताकमी, सफाईकर्मी और विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थी भी इस समारोह में शामिल हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से नगरीय निकाय के 1000 करोड़ के विकास कार्यों की राशि को ट्रांसफ़र
किया।

इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री 2014 ने पहली बार स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने बता द‍िया क‍ि ट्रेनें कैसे स्वच्छ हो सकती है, सड़के भवन और शहर कैसे स्वच्छ हो सकते है। मप्र में एक ऐसा गांव नहीं जहां महिलाएं बाहर शौच के लिए जाती है। सीएम डा मोहन यादव ने आगे कहा कि राजस्व विभाग से 4256 पटवारी बने है। हम जानते है कि आपका संघर्ष बड़ा था। जांच के नाम पर लोगों को बेरोजगार रखना ये स्वीकार नहीं है।