सीएम शिवराज आज करेंगे केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 15, 2021

भोपाल। प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगे। वही वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज पीएम स्वनिधि योजना के लिए निजी बैंकों द्वारा रोके जा रहे प्रकरणों के संबंध में चर्चा करेंगे। साथ ही सीएम योजना के प्रभावी क्रियान्वनयन के लिए बैंकों को आवश्यक निर्देश देने हेतु अनुरोध भी करेंगे।

बता दे कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान अभी दिल्ली दौरे पर है। जिसके तहत वे आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही सीएम शिवराज मध्यप्रदेश के बासमती चावल को GI दर्जा प्रदान करने हेतु अनुरोध करेंगे। सीएम पियूष गोयल से 105 R.O.B. निर्माण हेतु आगामी बजट में स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध करेंगे। साथ ही वे उपार्जन एजेंसियों के व्यावसायिक और आर्थिक परिचालन में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के लिए अनुरोध भी करेंगे।