काले कानून पर बोले सीएम शिवराज, बाहर से आकर किसी ने एमपी में फसल बेचीं तो होगी जेल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 3, 2020
cm shivraj

भोपाल। जैसे-जैसे दिन बीत रहे है वैसे-वैसे देश में किसानों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि, “मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी। लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक जब्त करवाकर उसे जे़ल भिजवा दिया जाएगा।”

साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने लव जिहाद के मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, सरकार सभी धर्मों और जातियों की है। हमारे राज्य में कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन अगर कोई हमारी बेटियों के साथ कुछ भी घृणित करने की कोशिश करेगा तो उन्हें मैं छोड़ूंगा नहीं। अगर कोई धार्मिक परिवर्तन करता है या ‘लव जिहाद’ जैसा कुछ करता है उन्हें भी सजा मिलेगी।