सीएम चौहान ने इंदौर के कुम्हेड़ी गाँव में फसलों की स्थिति का लिया जायजा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 28, 2020

इंदौर 28 अगस्त, 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर के कुम्हेड़ी गाँव पहुंचकर फसलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सोयाबीन की फसल को देखा और किसानों से चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने अतिवर्षा तथा कीट व्याधि से प्रभावित फसलों की बारे में जानकरी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी प्रभावित फसलों की क्षतिपूर्ति करायी जायेगी। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी साथ थे।