अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 19, 2023

देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों अलग-अलग राज्यों में मौसम खुशनुमा के साथ गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा के कुछ हिस्से में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात में भी बारिश की सम्भावना है।

राजधानी में बीतें दो दिनों से बादल छाये हुए है तथा रुक रुक कर बारिश भी हो रही है।अगर बात करें तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही IMD ने आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मथुरा,आगरा समेत आस-पास के क्षेत्रों में बारिश देखने को मिलेगी।

अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि 19 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिस वजह से पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज (रविवार) गरज के साथ मध्यम बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना है।

अगर बात करें मध्यप्रदेश की तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 20 मार्च तक इस प्रकार का मौसम देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत उज्जैन,रीवा , सागर, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर ,इंदौर, नर्मदापुरम,चंबल संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही इंदौर समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कल से ही बारिश के साथ ओले का दौर जारी है।

Also Read : Ranbir Kapoor के डुप्लिकेट ने फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

हालांकि आने वाले 3-4 दिनों इसी तरह का मौसम देखा जाएगा। जिस कारण तापमान में भी गिरावट देखी जाएंगी। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरज के साथ हल्की बारिश देखी जा रही है।