Ranbir Kapoor के डुप्लिकेट ने फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

Simran Vaidya
Published on:

आजकल कोई भी सांग पॉपुलर करना होता है तो उस पर कई अनगिनत रील्स बनाई जाती है। यदि अच्छा हुआ तो सब अपने-अपने अंदाज में उस सॉन्ग को रीक्रिएट करते हैं और नहीं पसंद आता होता है तो कोई पूछता भी नहीं है। वैसे आजकल डांस वीडियो का चलन कुछ ज्यादा है। सोशल मीडिया पर ये चारों ओर छाए हुए हैं। लोग भी ऐसी क्लिप देखना काफी पसंद करते हैं। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर एक और डांस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसमें पाकिस्तानी अभिनेता हम्माद शोएब को फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के गाने ‘प्यार होता कई बार है’ पर डांस करते दिखाया गया है। गाने को रणबीर कपूर पर फिल्माया गया था और इसे अरिजीत सिंह और चरण ने गाया था।

इस वायरल वीडियो क्लिप में आप हम्माद शोएब (Hammad Shoaib) को गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है और एक वेडिंग में परफॉर्म कर रहे हैं। उनकी डांसिंग एनर्जी और स्किल्स को देखकर सभी तालियां बजाने लगते हैं। हालांकि ये वीडियो 24 फरवरी को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 22 लाख से आदिक बार देखा जा चुका है। क्लिप पर कई लाइक्स और कमेंट्स भी हैं, जो कि लोगों की नजरों में अब आया है।

Also Read – Cibil Score खराब होने कारण नहीं मिल रहा लोन, तो चिंता न करें, बस अपनाना होंगे ये आसान तरीके, हो जाएगा पैसों का बंदोबस्त

फैन्स ने किए हम्माद के वीडियो पर रिएक्ट

इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद लोग अपनी अपनी रिएक्शंस दे रहे हैं। एक ने कहा- सर आप 95 पर्सेंट रणबीर जैसे दिख रहे हैं। एक ने कहा- पाकिस्तान का रणबीर। एक ने कहा- रणबीर से सभी मायनों में बेटर। एक ने कहा- ये हूबहू रणबीर कपूर की तरह दिखता हैं! डांस भी अच्छा कर रहा है। एक ने कहा- हिंदुस्तान से नफरत और गाने हमारे।

शाहरुख और ऋतिक के गाने पर कर चुके हैं डांस

आपको बता दें कि इसके पहले हम्माद ने शाहरुख खान की अभी हालिया फिल्म ‘पठान’ के टाइटल ट्रैक पर भी गजब का डांस किया था। उसकी वीडियो क्लिप भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इतना ही नहीं, वह ऋतिक रोशन के गाने ‘घुंघरू’ गाने पर भी थिरकते हुए दिखाई दिए थे। इसलिए फैन्स अब इनसे स्टेप्स बदलने के लिए भी कह रहे हैं क्योंकि सभी गानों पर ये एक जैसा ही डांस करते दिख रहे हैं।