अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Updated:
अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश में इन दिनों राजधानी दिल्ली समेत मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, बीतें दिन पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही देश के कई राज्यों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया।

राजधानी में इतना दर्ज किया गया तापमान

वहीं अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यानी 15 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। IMD के अनुसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बहुत हल्की या हल्की बारिश होने की उम्मीद जतायी है।

अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च को पूरी मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ के साथ कुछ राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना व्यक्त की है। वहीं कल यानी 16 मार्च से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा जिस वजह से जम्मू कश्मीर, लेह-लद्दाख, गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद सहित पर्वतीय क्षेत्र उत्तराखंड और हिमाचल में अगले 5 दिनों तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया।

अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हालांकि मार्च के आखिर सप्ताह तक कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री तक देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में दिल्ली में तेज गर्मी पड़ेगी। लेकिन 20 मार्च तक हलकी बारिश तथा मौसम सुहावना रहेगा। दरअसल, 16मार्च से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल, लेह लद्दाख, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके प्रभावित हो सकते हैं।

Also Read : Uttarakhand Budget : उत्तराखंड की धामी सरकार ने बजट में खोला खजाना, किए ये बड़े ऐलान

बता दें, अगले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ असम और सिक्किम में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगर बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो 17 मार्च से 23 मार्च तक बारिश की उम्मीद व्यक्त की गयी।