Uttarakhand Budget : उत्तराखंड की धामी सरकार ने बजट में खोला खजाना, किए ये बड़े ऐलान

ashish_ghamasan
Published on:

देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने 2023 का बजट पेश कर दिया है। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 77,407.08 करोड रुपये का बजट पेश किया। इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का यह बजट अहम भूमिका निभाएगा।

77407 करोड़ रुपये के बजट में जोशीमठ समेत युवाओं के लिए राज्य सरकार ने खजाना खोल दिया है। बजट में राजकोषीय घाटा 9,046 करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया है। विपक्ष अपने तीखे तेवर में है। कांग्रेस की ओर से पूर्व में ही घोषणा की गई थी कि प्रदेश भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन करेगी। उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश का युवा नौकरी करेगा नहीं बल्कि नौकरी देगा।

धामी सरकार के बजट में हुए ये बड़े ऐलान

  • लोक सेवा आयोग की तैयारी करने वाले युवाओं को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे
  • मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान
  • पिछड़ी जातियों की छात्राओं के लिए एक करोड़ 90 लाख छात्रवृत्ति का प्रावधान
  • स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान
  • जी-20 के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
  • जोशीमठ में भू-धंसाव (जमीन धंसने) को लेकर 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • केंद्र के सहयोग से 16 राजकीय आश्रम पद्धति स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं
  • उत्तराखंड के बजट में युवा शक्ति पर विशेष फोकस किया गया
  • नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स का भत्ता बढ़ाया गया
  • पॉलीहाउस हेतु ₹200 करोड़ का प्रावधान किया गया
  • मिशन एप्पल योजना के अन्तर्गत ₹35 करोड़ का प्रावधान
  • राजकीय नियुक्तियों हेतु राज्य लोक सेवा आयोग के अन्तर्गत ₹133.53 करोड़ का प्रावधान
  • गैंरसेण घाटे का बजट पेश किया गया. इसके लिए कुल 77 हजार 407 करोड़ का प्रावधान
  • पर्यटन विभाग अन्तर्गत चारधाम एवं विभिन्न स्थानों के लिए भूमि क्रय के लिए 50 करोड़ का प्रावधान