अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, SDRF की 2 टीमें मौके पर मौजूद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 28, 2021

अमरनाथ। देश में लगातार हो रही बारिश से कई इलाको में त्राहि मची हुई है। कई से बदल फटने की घटना सामने आ रही है तो कही बाढ़ आ रही है। इसी कड़ी में आज लगातार बारिश से अमरनाथ में बादल फट गया है। बादल फटने की वजह से अचानक सिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं बादल फटने के बाद SDRF की एक और टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। हालांकि वहां पर पहले से ही SDRF की 2 टीमें मौजूद है। साथ ही अभी राहत की बात यह है कि, हादसे में किसी के मारे जाने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

वहीं कंगन के एसडीपीओ ने बताया कि पवित्र अमरनाथ गुफा में लगातार बारिश और बादल फटने की सूचना के मद्देनजर गंड और कंगन के क्षेत्रों में आम जनता से सिंध नदी से दूर रहने का अनुरोध किया गया है, क्योंकि पानी के प्रवाह में अचानक वृद्धि हो सकती है। SDRF की एक और टीम को गांदेरबल से घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। साथ ही अमरनाथ में बादल फटने की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से घटना पर हालात की जानकारी ली है।