स्वच्छता सर्वेक्षण : 3 लाख से ज्यादा लोगों के फीडबैक से बना इंदौर नंबर वन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 20, 2020
indore

इंदौर। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट को जारी कर दिया है। लगातार  चौथे साल इंदौर, देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है। बता दें कि इंदौर लगातार चौथी बार सफाई में नंबर वन रहा है।

शहर को लगातार नंबर वन बनाने में जनता ने अपने फीडबैक से अहम भूमिका निभाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर के करीब तीन लाख लोगों ने सकारात्मक फीडबैक दिया है। जिसके तहत इंदौर को चौथी बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया।

बता दें कि तीन लाख पांच हजार से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण में फीडबैक दिया था। इसके अलावा सर्वे टीम के शहर में आने पर करीब 30 हजार लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से भी सर्वे टीम को फीडबैक दिया था।