Cleanliness Survey 2021 : शहर की पहली महिला सफाई मित्र इंद्रा आदिवाल को मिला 5 Star रेटिंग का पुरस्कार

Cleanliness Survey 2021: देश के सबसे स्वच्छ शहर (Swachta Sarvekshan) का तमगा हासिल कर चुके इंदौर (Indore) को इस बार भी स्वच्छता में नंबर-1 का अवार्ड मिल गया है। वहीं इसी के अलावा कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग प्रोटोकाल की फाइव स्टार रेटिंग का पुरस्कार भी मिला है।

आपको जानकारी के लिए बता दें तीसरी बार इस पुरस्कार को दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निगम के कार्यपालन यंत्री महेश शर्मा और महिला सफाई मित्र इंद्रा आदिवाल (Indra Adiwal) ने पुरस्कार लिया। खास बात तो यह है कि इंद्रा यह पुरस्कार लेने वाली शहर की पहली महिला सफाई मित्र है।

ये भी पढ़े – Swachh Survekshan 2021: स्‍वच्‍छता पंच पर CM शिवराज का ट्वीट, कहा- अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से

Cleanliness Survey 2021 : शहर की पहली महिला सफाई मित्र इंद्रा आदिवाल को मिला 5 Star रेटिंग का पुरस्कार

naidunia

आपको बता दें सफाईकर्मी इंद्रा आदिवाल तड़के तीन बजे उठ जाती हैं और इसके बाद नारायणबाग की पांच गलियों की सफाई करती हैं। बता दें 50 वर्षीय इंद्रा आदिवाल नार्थ कमाठीपुरा में रहती है। खास बात तो यह है कि वह साफ-सफाई के बाद रंगोली भी बनाती हैं। वहीं उनके इस खूबसूरत काम से निगम अफसर सहित क्षेत्र के सभी लोग भी कायल हैं।

इंद्रा ने शनिवार यानि आज दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति के हाथों फाइव स्टार रेटिंग का पुरस्कार ग्रहण किया। वहीँ वह आज सुबह भी अपना कर्तव्य निभाकर निगम के अफसरों से मिले निर्देश के बाद पुरस्कार लेने दिल्ली पहुंच गई थी। वहीं शहर के पांचवी बार भी नंबर 1 आने पर इंद्रा कहना है इस पुरस्कार के लिए शहर के सभी सफाई मित्र, अधिकारी व आम लोगों का विशेष योगदान है। उनकी वजह से ही यह पुरस्कार मुझे मिला।