‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ सुनाकर सीएचएमओ डॉ. जड़िया ने बढ़ाया पुलिसकर्मियों का उत्साह

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: June 28, 2020
praveen jadiya

इंदौर: वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत आज 28 जून को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी इंदौर डॉ प्रवीण जड़िया ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने माउथ आर्गन से प्रसिद्ध गीत ‘‘मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू‘‘ को सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही उन्होनें इस मुश्किल घड़ी में अभूतपुर्व कार्य करनें के लिए इन्दौर पुलिस की तारीफ करते हुए, इनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि इस महामारी से डरनें की जरूरत नही हैं, थोडी सी सावधानी रखतें हुए, इसी तरह अपनें कर्तव्यों का निर्वहन करतें रहना है।


उक्त संगीतमय गीत सुनाने पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर सूरज कुमार वर्मा ने डॉ प्रवीण जड़िया की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया और कहा कि इस समय हम सभी पहली पंक्ति मे रहकर कार्य कर रहें हैं, जिसमें स्वास्थ्य विभाग सबसे आगे रहकर अपना अभिन्न योगदान दे रहा है। डॉ साहब का स्वास्थ खराब होने के बावजूद भी उन्होने छूट्टी लिए बिना हमारे साथ मिलकर कार्य किया। इसके लिए इंदौर पुलिस इन कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम करता हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वास्थ विभाग व पुलिस विभाग मिलकर कार्य कर रहे है, इससे हमारे सपनों का इन्दौर कोरोना से जीतनें मे जरूर कामयाब होगा।