चीन ने फिर उगला ज़हर, कहा- भारत हमसे और पाक से एक साथ…’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 16, 2020

नई दिल्ली : चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने बीते दिनों भारत के ख़िलाफ़ नर्म रवैया दिखाने के बाद अब एक बार फिर भारत के ख़िलाफ़ जहर उगला है. इस बार चीन ने पाकिस्तान को भी इसमें शामिल किया है. चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के एक लेख में लिखा हुआ है कि, चीन और पाक के साथ भारत का विवाद है, तो वहीं नेपाल का नाम भी इसमे शामिल हो चुका है. भारत चीन और पाकिस्तान से एक साथ नहीं लड़ सकता है.

अख़बार ने भारत के विरुद्ध जहर उगलते हुए आगे लिखा कि, पाकिस्तानी सेना आए दिन एलओसी पर भारत की ओर से सीजफायर उल्लंघन आ आरोप लगाती रहती है. भारत द्वारा अगस्त 2019 में कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया गया था, जिसके बाद से स्थिति भारत और पाकिस्तान के मध्य और अधिक तनावपूर्ण हो चुकी है.

आपको बता दें कि इसके पहले चीन का यहीं मुखपत्र भारत के ख़िलाफ़ नर्म रूख़ इख़्तियार करते हुए दिखा था. अख़बार ने लिखा था कि चीन भारत के साथ शांतिवार्ता के लिए तैयार है. इससे दोनों देशों के मध्य संबंध और भी मधुर होने के आसार है.