अरुणाचल पर चीन बोला- यह हमारा हिस्सा, भारत ने दिया जवाब- अरुणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का हिस्सा था, है और रहेगा

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 12, 2024

एक बार फिर चीन ने आपत्तिजनक बयान दिया। चीन ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमारा हिस्सा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल में 13 हरजार फीट की ऊंचाई पर बनी सेला टनल का इनॉग्रेशन किया था। इसके साथ उन्होंने यहां कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

हालाँकि, चीन ने पीएम मोदी के इस दौरे का विरोध जताया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि भारत के कदम LAC पर तनाव को बढ़ावा देने वाले हैं। अरुणाचल चीनी क्षेत्र है। हमारी सरकार ने कभी भी गैर-कानूनी तरीके से बसाए गए अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी। हम आज भी इसका विरोध करते हैं। अरुणाचल चीन का हिस्सा है और भारत मनमाने ढंग से यहां कुछ भी नहीं कर सकता है।

‘चीन अरुणाचल प्रदेश को साउथ तिब्बत कहता’

चीन के विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत जो कर रहा है उससे सीमा को लेकर भारत और चीन के बीच विवाद और बढ़ सकता है। हम प्रधानमंत्री मोदी के पूर्वी क्षेत्र में किए गए इस दौरे के खिलाफ हैं। हमने भारत से भी अपना विरोध जताया है। चीन अरुणाचल प्रदेश को साउथ तिब्बत कहता है और इसका नाम जांगनान बताता है।

‘यह भारत का हिस्सा था, है और रहेगा’

चीन के इस बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया कि प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर राज्यों का दौरा करते रहते हैं। प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसे दौरों या विकास योजनाओं का विरोध नहीं किया जा सकता। अरुणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का हिस्सा था, है और रहेगा। हम चीन के सामने यह बात पहले भी कई दफा रख चुके हैं।