अपनी हरकतों से नहीं आ रहा चीन बाज, ड्रेगन की नई चाल का हुआ खुलासा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 15, 2021
Indian army in ladakh

नई दिल्ली। एक ओर जहां चीन-भारत के बीच चल रहे विवाद को लेकर बात हो रही है दूसरी ओर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल, वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन की एक और चाल का खुलासा किया गया। इस दौरान पता चला कि, चीन एलएसी के बेहद ही करीब अपनी सेना के लिए स्थायी सैन्य शिविर बना रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक चीन नाकू-ला और पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास कंक्रीट के सैन्य शिविर बना रहा है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि चीन एक बार फिर घुसपैठ की तैयारी कर रहा है। इस खुलासे के बाद से ही खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं।

सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने एएनआई को बताया कि ऐसा ही एक शिविर उत्तरी सिक्किम क्षेत्र में नाकू ला क्षेत्र के सामने चीनी क्षेत्र में कुछ किलोमीटर अंदर नजर आ रहा है, जो उस क्षेत्र से कुछ ही मिनटों की दूरी पर है। जहां पिछले साल और इस साल जनवरी में भी भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव हुआ था। सूत्रों ने कहा कि, “चीनी कंक्रीट के ढांचे का स्थायी निर्माण कर रहे हैं जिससे वह सीमावर्ती क्षेत्रों के पास सैनिकों को तैनात कर सकेंगे।”

उन्होंने बताया कि सड़क का बुनियादी ढांचा भी बहुत अच्छा है जिससे वह भारत के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले की तुलना में कहीं अधिक तेजी से पहुंच सकेंगे। सूत्रों की माने तो इन गर्म आधुनिक इमारतों का निर्माण पूर्वी लद्दाख के क्षेत्रों के साथ-साथ अरुणाचल क्षेत्र में भी देखा गया है। इमारतें चीनी सेना को सर्दियों के दौरान अग्रिम इलाकों में अपने सैनिकों को असहज महसूस करने की समस्या से निपटने में मदद करेंगी।

आपको बता दें कि, भारत और चीन के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन नतीजा कुछ खास नहीं रहा। चीनी भी विवादित मुद्दों को हल करने से पीछे हट रहे हैं और लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं।