चिमन बाग चौराहा बन गया है न्यूसेंस का सबसे बड़ा केंद्र

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 28, 2021

यदि आप चिमन बाग चौराहे से गुजरे तो आप पाएंगे कि यहां पर कचोरी समोसे तथा फाफड़ा वालों की दुकानों ने भारी आतंक मचा रखा है शाम के समय तो यहां हालत इतनी खराब हो जाती है कि आधे रोड पर इन दुकानों पर आने वाले ग्राहकों की गाड़ियां खड़ी रहती है और इसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है ।


इन दुकानों से लगी हुई पुलिस चौकी है लेकिन इनकी और से भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती इसका नतीजा यह है कि दुकानों के बाहर आधे रोड तक वाहन आ जाते हैं और चारों तरफ से आने वाले ट्रैफिक के कारण आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं यहां पर होती रहती है सवाल इस बात का है कि इस क्षेत्र के सर्वाधिक व्यस्त चौराहे पर इन दुकानदारों को इतनी छूट किसने दे दी है कि आधी सड़क तक इनके ग्राहकों के वाहन खड़े रहते हैं ।

यह इंदौर शहर का दुर्भाग्य है कि जहां पर भी ज्यादा दुकानें चलने लगती है उनके पास खुद के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होती और वे आधी सड़क तक घेर लेते हैं और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है ।