सोशल मीडिया से फेमस हुआ बच्चा, बॉलीवुड से आया ऑफर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 25, 2021

नई दिल्ली। आज के समय में हर दूसरा इंसान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। सोशल मीडिया पर हर चीज बहुत तेजी से फैलती है वहीं अब सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल यूनीफॉर्म पहने एक बच्चा ‘जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार’ गाता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि, ये वीडियो करीब दो साल पुराना है लेकिन यह अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया की ताकत ये है कि इस वीडियो में जो बच्चा नजर आ रहा है, उसको अब सिंगर- रैपर बादशाह ने मिलने के लिए बुलाया है।

साथ ही अगर बात करें इसके ओरिजनल वीडियो की तो एक बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर टीचर्स के सामने ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ गाता नजर आ रहा है। इस बच्चे का नाम सहदेव है, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहता है। बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दो साल पुराना है। वहीं इस वीडियो पर अब तक लाखों लोगों ने रील्स बना ली है और करोड़ों लोग इस वीडियो को देख चुके है। सभी को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है साथ ही इस वीडियो के रीमेक भी बन गए है।

https://www.instagram.com/reel/CRZTO2_gU09/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ का वीडियो और इस पर वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अभी तक आम लोगों के साथ ही साथ कई सितारे भी इस गाने पर अपने रील्स शेयर कर चुके हैं। वहीं इसका ओरिजनल वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके चलते बादशाह ने भी कुछ वक्त पहले इस पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद अब बादशाह ने इस बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और उसे मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया है। इसके साथ ही अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बादशाह, सहदेव के साथ गाना शूट कर सकते हैं।