मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा सारंगपुर के क्षेत्रो को किया सेनेटाइज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 14, 2020

नगरीय क्षेत्र सारंगपुर के वार्ड क्रमांक 16 में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने पर तत्काल मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार गिरजे द्वारा स्वयं की समक्षता में आम नागरिको की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड16 के एक इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया साथ ही सारंगपुर की भारतीय स्टेट बैंक, आई सी आई सी आई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया की समस्त शाखाएं ओर समस्त बैंको के एटीएम होम को पूरी तरह से सेनेटाइजर किया गया एवं जनपद पंचायत कार्यालय व अकोदिया रोड़ कंटेन्मेंट जोन ,बागकुआ टंकी रोड़, पाडलिया रोड़, आदर्श नगर सभी कंटेन्मेंट जोनो को पूरी तरह से सेनेटीज़र छिड़काव करवाया गया ।मौके पर स्वच्छता शाखा प्रभारी सतीश कंडारे,दरोगा तरुण दावरे, मनीष गरजे आदि कर्मचारी गण उपस्थित थे।


मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा सारंगपुर के क्षेत्रो को किया सेनेटाइज