मुख्यमंत्री की बिजली बिल माफ की घोषणा “ऊंट के मुंह मे जीरा” : बाकलीवाल

Mohit
Published on:

इंदौर : इंदौर शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,मुख्य प्रवक्ता भँवर शर्मा एवं जौहर मानपुरवाला ने प्रेस विघ्यप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बिजली बिल माफ की घोषणा आम जनता के साथ छलावा है।

शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के पहले अपनी वाहवाही लूटने के लिए जो एक किलोवॉट तक के बिजली बिल माफ करने की घोषणा “ऊंठ के मुंह मे जीरा” के समान है।

बाकलीवाल ने कहा कि लॉक डाउन से हर वर्ग परेशान है। धंधा पानी चोपट हो गया है,नोकरियों चली गई है,मजदूरों की मज़दूरियाँ चली गई है। ग़रीब, मध्यमवर्गीय परिवार सब परेशान है।लेकिन मुख्यमंत्री जी को सिर्फ चुनाव दिख रहा है।उन्हें आम जनता की समस्या से कोई वाबस्ता नही है,अपनी कुर्सी किस तरह बचे इसी में लगे हुवे है,लेक़िन प्रदेश की जनता समझदार है,भाजपा के छलावे में आने वाली नही है।

बाकलीवाल ने कहा कि कमलनाथ जी ने 100 रू में 100 यूनिट बिजली दी थी।150 यूनिट तक बिजली में सबसिडी का प्रावधान था।लेकिन शिवराज सिंह के आते ही सब जनहित की योजनायें बन्द कर दी गई।बिजली वालो को पहले की तरह मनमानी करने की छूट दे दी गई है। बाकलीवाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री सभी कर बिजली बिल माफ नही करेगी तोह जनता के साथ सड़क पर उतरकर सरकार को जगाएगी एवं प्रदर्शन करेगी।