पुलिस की गाड़ी पर खड़े होकर सिंधिया ने किया प्रचार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गृह विभाग को थमाया नोटिस

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 16, 2020

भोपाल : बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मुरैना में उपचुनाव के प्रचार के दौरान एक पुलिस वाहन का उपयोग किया गया था, जिस पर बुधवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा एमपी में के गृह विभाग को नोटिस थमाया गया है. एक शिकायत के जवाब में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह कदम उठाया है.

बता दें कि सिंधिया ने मुरैना में चुनाव प्रचार के लिए जिस वाहन का उपयोग किया था वह गाड़ी मध्य्प्रदेश पुलिस के लिए पंजीकृत है. यह गाड़ी एमपी-03 सीरीज नंबर के साथ रजिस्टर्ड है. जानकारी मिली है कि इस पुलिस वाहन का पंजीयन ‘डीजीपी’ नाम से हुआ है. इससे पहले कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भी इस पर सवाल खड़े किए थे.