छत्तीसगढ़: मंझदार में 16 घंटों तक फंसा रहा युवक, एयरफोर्स ने रेस्क्यू कर बचाई जान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 17, 2020

बिलासपुर। देश में कोरोना वायरस महामारी के साथ-साथ कई प्रदेशों में बारिश से भी हाल बेहाल है। कई गांव जलमग्न हो चुके है कई नदियाँ उफान में है। जिसके चलते एक दिल दहलादेने वाली घटना सामने आयी है। दरअसल, घटना छतीसगढ़ के बिलासपुर की है जहा एक युवक 16 घंटों से डैम के पानी के तेज बहाव के बीच फंसा हुआ था। जिसके बाद सोमवार की सुबह इंडियन एयरफोर्स के रेस्क्यू टीम ने युवक की जान बचाई। बहाव इतना तेज था कि घटनास्थल पर कोई लोगों के मौजूद होने के बाद भी बहाव में फंसे युवक को नहीं निकाला जा सका। कई कोशिशों के बाद पुलिस ने एयरफोर्स से मदद मांगी। जिसके बाद IAF के चॉपर ने युवक का रेस्क्यू किया।

दरअसल बिलासपुर के खूंटाघाट में पानी के तेज बहाव के मंझदार में फंसे युवक को मुश्किलों के बाद सुरक्षित बाहार निकला गया। युवक रविवार रात से करीब 16 घंटे बहाव में पेड़ के सहारे फंसा था।