छत्तीसगढ़: होम्योपैथिक की दवा खाना पड़ा भारी! एक ही परिवार के आठ लोगों की हुई मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 6, 2021

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.दरअसल यहां होम्योपैथिक दवा खाने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है, वहीं चार अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सीएमओ का कहना है कि मौत की वजह होम्योपैथिक दवा भी हो सकती है, क्योंकि उसमें अल्कोहल होता है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. विभाग की रिपोर्ट आने के बाद ही पचा चलेगा कि मौत का अस कारण क्या है.


बिलासपुर के सीएमओ ने बताया कि पीड़ित परिवार ने होम्योपैथिक दवा खाई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सीएमओ ने बताया कि उन्होंने होम्योपैथिक दवा ड्रोसेरा 30 ली थी, जिसमें देश में बनी शराब के साथ 91 फीसदी अल्कोहल मिलाया जाता है. फिलहाल, चिकित्सक लापता है.