CG Election 2023 : चाचा-भतीजे में होगी चुनावी टक्कर, CM भूपेश बघेल के खिलाफ BJP ने विजय बघेल को मैदान में उतारा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 17, 2023

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में सबसे दिलचस्प नाम दुर्ग के सांसद विजय बघेल का है, जो मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीट पाटन से चुनाव लड़ेंगे,दोनों के बीच चाचा और भतीजे का रिश्ता है। गौरतलब है कि कुछ देर पहले ही बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल का नाम भी शामिल है।

पाटन से उम्मीदवार होंगे विजय बघेल

जानकारी के लिए आपको बता दे कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सबसे महत्वपूर्ण सीट पाटन से सांसद विजय बघेल को उम्मदीवार बनाया गया है, जहां से वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया भी था।

5 महिलाओं को मिला टिकट

इस साल की पहली सूची में बीजेपी ने छतीसगढ़ से 5 महिलाओं को भी टिकट दिया है.

इस साल की पहली सूची में बीजेपी ने छतीसगढ़ से 5 महिलाओं को भी टिकट दिया है. उसके अलावा अगर पुराने आंकड़ों पर नजर डाले तो यह रहे दोनों चाचा-भतीजे के चुनावी आंकड़े..

2013 के नतीजे 

कांग्रेस -भूपेश बघेल को 68185 वोट मिले थे.
बीजेपी – विजय बघेल को 58442 वोट मिले थे.

2008 के नतीजे 

बीजेपी – विजय बघेल को 59000 वोट मिले थे.
कांग्रेस – भूपेश बघेल को 51158 वोट मिले थे.

2003 के परिणाम 

कांग्रेस – भूपेश बघेल को 44217 वोट मिले थे.
एनसीपी – विजय बघेल को 37308 वोट मिले थे.