दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 22, 2021

देश के कई राज्‍यों में लगतार बारिश का दौर जारी है. वहीं, दिल्‍ली में भी जोरदार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग फिर से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की उम्मीद जताई है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्‍ली के साथ-साथ हरियाणा के जींद, रोहतक, कैथल और रेवाड़ी समेत कई इलाके, उत्‍तर प्रदेश के कासगंज और मथुरा समेत कई जिले और राजस्‍थान के भरतपुर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.

यही नहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी दिल्‍ली में हल्की बूंदाबांदी और मध्‍यम बारिश का अनुमान है. जबकि रविवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद अगले सप्‍ताह फिर बारिश का दौर शुरू होगा, जोकि कई दिनों तक जारी रहेगा.