CBSE ने छात्रों को बड़ी राहत दी, 9वीं से 12वीं क्लास का सिलेबस किया कम

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की चपेट में पूरा देश है, इस महामारी से काफी लोगो ने अपनी जान गवाई है। कोरोना वायरस के चलते पुरे देश में 25 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन लागु हुआ था। जिसका असर छात्रों की पढाई पर भी पड़ा। दरअसल केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 9वी-12वीं को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला सुना सकती है।

बता दे कि केन्द्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का मानना है कि कोरोना के चलते पढाई का काफी नुकसान हुआ है। हालांकि 9वीं और 12वीं के छात्रों के पाठ्यक्रम के सिलेबस को एक तिहाई कम किया जायेगा। जिससे छात्रों को थोड़ी राहत मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड जल्द ही सिलेबस में कटौती का ऐलान करेगा। हालांकि CBSE की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।