CBSE Board : अब इलेक्टिव विषय में फेल होने पर भी पास होंगे छात्र, जानें वजह

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 3, 2021
school open

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का एलान हो चूका हैं। ऐसे में छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीबीएसई के नए नियम के मुताबिक अगल कोई छात्र तीन इलेक्टिव विषय जैसे साइंस, मैथ्स, सोशल साइंस में से किसी भी सब्जेक्ट में फैल हो जाता है तो भी उसे स्किल सब्जेक्ट से रिप्लेस कर दिया जाएगा।

जी हां, ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई छात्र गणित या विज्ञान जैसे विषयों में फ़ैल हो जाते हैं। जिसके कारण उनका साल बर्बाद हो जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब छात्र कंप्यूटर या किसी दूसरी स्किल में अच्छे हैं तो सिर्फ एक या दो विषय में अच्छे अंक नहीं होने की स्थिति में उन्हें फेल करने का काम नहीं किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, बोर्ड परीक्षा में तीन विषयों में से किसी एक में फेल होने पर छात्र फेल हो जाता है।

CBSE Board : अब इलेक्टिव विषय में फेल होने पर भी पास होंगे छात्र, जानें वजह

लेकिन अब यदि छात्र ने अतिरिक्त विषय के तौर पर स्किल विषय लिया होगा और उसमें वह पास होगा तो उसे रिप्लेस कर पास कर कर दिया जाएगा। इस नियम को सीबीएसई ने भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। दरअसल, ऐसा देखा गया है कि छात्रों में स्किल बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम में रुचि लगातार बढ़ती जा रही है। कहा जा रहा है कि साल 2020 में केवल 20 फीसदी छात्रों ने स्किल बेस्ड सब्जेक्ट्स को चुना था जबकि साल 2021 में यह 30 फीसदी हो गया।