CBI ने रेलवे अफसर समेत 3 को 1 करोड़ की रिश्वत लेते पकड़ा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 17, 2021

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हाल ही में रेलवे के एक बड़े अधिकारी को एक करोड़ रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है, बताया जा रहा कि यह बहुत बड़ा मामला है जब रेलवे के अधिकारी को इतनी बड़ी रकम के साथ पकड़ा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान के साथ दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। बता दे कि रिश्वत लेते पकडे गए रेलवे के अधिकारी महेंद्र सिंह 1985 बैच के है। जो अधिकारी नॉर्दन ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवेज में काम दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे थे इसी के साथ CBI ने पांच राज्यों में 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है।

CBI ने रेलवे अफसर समेत 3 को 1 करोड़ की रिश्वत लेते पकड़ा

फ़िलहाल सीबीआई ने आरोपी महेंद्र सिंह चौहान के साथ ही अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वो महेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रिश्वत ले रहे थे।