चोइथराम नेत्रालय में ऑपरेशन के बाद इन्फेक्शन का मामला, कलेक्टर द्वारा गठित टीम की जांच शुरू

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 8, 2024

इंदौर के चोइथराम नेत्रालय से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले चोइथराम नेत्रालय में 79 मोतियाबिंद ऑपरेशन हुए है। इसके बाद कुल 9 बुजुर्ग मरीजों की आंखों में इन्फेक्शन का मामला सामने आया है। सभी ऑपरेशन 20 मार्च को हुए थे। ऑपरेशन के एक दिन के भीतर ही 5 मरीजों को दिखना कम हो गया है।

‘क्या है वजह?’

अभी तक स्वास्थ्य अधिकारी यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि मोतियाबिंद की सर्जरी कराने वाले इन 8 मरीजों की आंखों में किसी चीज को लेकर कोई रिएक्शन हुआ है या नहीं। हालाँकि, इसका पता केवल कल्चर टेस्ट से ही लगाया जा सकता है। यह भी माना जा रहा है कि बैक्टीरिया किसी तरल पदार्थ के जरिए आंखों तक पहुंचे होंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, इसका सबसे बड़ा कारण ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, तरल पदार्थ, लेंस या अन्य तरल पदार्थ हैं।

‘अधिकांश रोगियों की दृष्टि सामान्य’

चोइथराम नेत्रालय में ऑपरेशन के बाद आंखों में संक्रमण का मामला सामने आया था। राज्य सरकार द्वारा गठित जांच समिति में अधिकारी डॉ. प्रदीप गोयल, जिला अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभा श्रीवास्तव और एमजीएम मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता वालिया शामिल हैं। इसके साथ कलेक्टर द्वारा गठित जांच टीम चोइथराम नेत्रालय पहुंची। आठ में से सात मरीजों की जांच की गयी। अधिकांश रोगियों की दृष्टि सामान्य थी। एक मरीज जांच के लिए नहीं पहुंचा। जांच टीम रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेगी। अस्पताल का OT खोलने का निर्णय लिया जाएगा।