पीएम के फोटो के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Akanksha
Published on:

 

इंदौर: भारतीय जनता युवा मोर्चा कानूनी समिति के प्रदेश सह- संयोजक भूपेंद्रसिंह कुशवाह ने बताया कि मिलिन्द इंगले नामक व्यक्ति के द्वारा अपनी फ़ेसबुक आई डी पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी के फ़ोटो से छेड़छाड़ करते हुए, चीन विवाद को लेकर अत्यंत अश्लील एवं अभद्र पोस्ट की थी। जबकि अभी कोरोनाकाल एवं सीमा पर चीन से विवाद में पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ पूरी ताक़त के साथ खड़ी है, लेकिन ऐसे संवेदनशील समय में देश की अखंडता को खंडित करने के उद्देश्य से किया गया ये कार्य अत्यंत निन्दनीय है।

FIR

FIR

आपने बताया कि प्रधानमंत्री की फोटोज के साथ छेड़छाड़ वाली फोटो की जानकारी युवा मोर्चा डिजिटल इंडिया के प्रदेश सह-संयोजक विनोद खंडेलवाल के द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा क़ानूनी समिति को दी गई। उक्त तथ्य को तत्काल क़ानूनी समिति द्वारा सक्रियता से युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे एवं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के संज्ञान में लाया गया, जिस पर उन्होंने तत्काल युवा मोर्चा की क़ानूनी समिति के प्रदेश सह-संयोजक भूपेन्द्र सिंह कुशवाह को आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस कार्यवाही करवाने के लिये निर्देशित किया।

FIR

FIR

तभी युवा मोर्चा की क़ानूनी समिति प्रदेश सह-संयोजक भूपेन्द्र सिंह कुशवाह एवं विनोद खंडेलवाल ने डी. आई. जी. हरिनारायण चारी ‘मिश्र’ से संपर्क किया और मांग की कि देश के सबसे गरिमामय दायित्व का निर्वहन करने वाले, जनता के सेवक, प्रधानमंत्री पर इस तरह की खुलेआम अश्लील टिप्पणी करने का घोर निन्दनीय कार्य करने वाले आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करें। उक्त संवेदनशील मामले पर डी.आई.जी. ने तुरंत टी आई हीरानगर को जाँच कर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये। हीरानगर पुलिस ने जाँच करते हुये आरोपी मिलिन्द इंगले के ख़िलाफ़ प्रकरण दर्ज किया, एवं आश्वासन दिया कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा ।