MP

इंदौर विकास प्राधिकरण की सम्पत्तियों की लीज नवीनीकरण के लिये लगेंगे शिविर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 5, 2020
IDA

इंदौर 5 सितम्बर, 2020
इंदौर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में पट्टे पर आवंटित सम्पत्तियों की प्रथम 30 वर्ष की लीज पूरी हो चुकी है। ऐसी संपत्तियों के लीज नवीनीकरण के शीघ्र निराकरण हेतु प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं में केम्प आयोजित किये जायेंगे। प्रथम चरण में योजना क्रमाक 54,74-सी एवं 78 अरण्य के लीजगृहिताओं के लिये प्राधिकरण द्वारा योजना क्रमांक 74-सी स्थित कस्तूरी सभागृह में 7 सितम्बर से 9 सितंबर तक केम्प आयोजित किया जायेगा। केम्प में प्राधिकरण द्वारा लीजगृहिताओं की सुविधा के लिये लीज नवीनीकरण आवेदन प्रपत्र, नोटरी, डिमाण्ड नोट जारी करना एवं राशि जमा कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने उक्त तीनों योजनाओं के लीजगृहिताओं से लीज नवीनीकरण हेतु केम्प का लाभ लेने हेतु अनुरोध किया है, ताकि लीजगृहिताओं के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जा सके।