भोपाल। मध्यप्रदेश में 5 दिन पहले शपथ लिए 28 कैबिनेट व राज्य मंत्रियों में विभाग बंटवारे का मामला अब और उलझ गया है। इस वजह से मंगलवार को होने वाली बहुप्रतिक्षित कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई है। मुख्य सचिव कार्यालय ने सोमवार को देर शाम अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित करने की सूचना जारी की है। इससे पहले सुबह 11 बजे बैठक रखे जाने की सूचना जारी की गई थी। कैबिनेट में 20 जुलाई से होने वाले 5 दिनी विधानसभा के मानसून सत्र में वार्षिक बजट को पारित कराना था। इसके अलावा करीब एक दर्जन मुद्दों को भी मंजूरी दिया जाना था किंतु बैठक स्थगित होने से सभी मुद्दों पर मंजूरी का मामला फिलहाल अटक गया है।
विभागों का वितरण नहीं होने से केबिनेट स्थगित
Akanksha
Published on: