31 अक्टूबर तक इंदौर में हो जाएंगे 43 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 7, 2020
indore corona

इंदौर: देश में कोरोना की स्थिति अब भयावह होती जा रही है। एक दिन में देशभर से 90 हजार केस सामने आने लगे है और कुल मरीजों का आंकड़ा 42 लाख के पार पहुंच गया है। इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार ने 52 जिलों के लिए 31 अक्टूबर तक कोरोना मरीजों की संख्या का अनुमान लगाया है। शासन के तैयार कोविड मैनेजमेंट प्लान के मुताबिक 31 अक्टूबर तक प्रदेश में 2 लाख 60 हजार तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचेगा, तो वहीं इंदौर में यह संख्या 43 हजार 480 तक अनुमानित की गई है।

अभी की स्थिति की बात करें तो फिलहाल प्रदेश में 73574 कोरोना मरीज है। इनमें से 14870 अकेले इंदौर में हैं। ऐसे में देखा जाए तो 31 अक्टूबर तक इंदौर में तीन गुना मरीज बढ़ जाएंगे। पिछले 6 दिन में ही प्रदेश में 9 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए है। वहीं, इंदौर से करीब 1600 मरीज है।

1 जून को मध्यप्रदेश में 8283 कोरोना मरीज थे, जो 31 अगस्त तक 63965 तक पहुंच गए। 6 सितंबर तक प्रदेश का आंकड़ा 73574 तक पहुंच जाएगा। राहत की बात ये है कि अभी तक प्रदेश में 55 हजार मरीज ठीक हो चुके है, जिसमें से 10 हजार से ज्यादा मरीज इंदौर के है।

अभी इंदौर में हर 24 घंटे में औसतन 300 मरीज नए मिल रहे हैं। शहर में आज की तारीख में 14870 कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या है, जिनमें से 10 हजार 231 स्वस्थ भी हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा 421 का है, जबकि रिकवरी रेट 69 प्रतिशत तक बताया जा रहा है। 31 अक्टूबर तक कोरोना केस में इजाफे का जो अनुमान लगाया गया है, उसके मुताबिक़ तब तक इंदौर में 200 से अधिक आइसीयू बैड की भी आवश्यकता पड़ेगी।

इन जिलों पर किया फोकस

कोविड मैनेजमेंट प्लान में उन 10 जिलों पर विशेष फोकस किया गया है , जहां सबसे अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इन जिलों में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, उज्जैन, विदिशा, रतलाम, खरगोन और नीमच शामिल हैं, जहां पर 31 अक्टूबर तक प्रदेश के 61 फीसदी कोरोना मरीज होंगे। इन मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 59 हजार 447 अनुमानित की गई है।