भोपाल एयरपोर्ट पर पकड़ाया बिजनेसमैन, मिले 15 जिंदा कारतूस 

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 11, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आज (बुधवार सुबह) एक यात्री के बैग से जिन्दा कारतूस मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि, यात्री भोपाल से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने वाला था, लेकिन इसके पहले ही चेकिंग के दौरान उसके पास से 15 जिन्दा कारतूस मिलने के बाद सीआईएसएफ (CISF) ने बैग जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि, यह शख्स मध्यप्रदेश के जबलपुर का है। मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब 55 वर्षीय यात्री श्रीकांत खंडेलवाल जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया। यात्री भोपाल से अहमदाबाद इंडिगो की फ्लाइट से जा रहा था, इसी दौरान एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने उसके बैग से 15 जिंदा कारतूस पकड़े। इसकी सूचना सीआईएसएफ ने गांधी नगर पुलिस को दी और फिर कारतूस के साथ यात्री को गांधीनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

जिसके बाद अब गांधीनगर पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है, जल्द ही इस मामले में खुलासा होने की संभावना है। बता दे कि यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर कई यात्रियों को जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा गया है और उनके खिलाफ गांधी नगर पुलिस ने आर्स एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की है।