इंदौर से भोपाल बारात आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, दूल्हे सहित सभी बाराती सुरक्षित

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 20, 2021

भोपाल : हाल ही में एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। दरअसल, इंदौर से भोपाल बारात आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है (bus accident in Bhopal)। बता दें यह हादसा खजूरी क्षेत्र के कोलूखेड़ी पर हुआ है। बस भोपाल से इंदौर बारात लेकर गई थी वहीं बारात लेकर लौटते वक्त बस के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया।

ये भी पढ़े – Cleanliness Survey 2021 : शहर की पहली महिला सफाई मित्र इंद्रा आदिवाल को मिला 5 Star रेटिंग का पुरस्कार

इस दौरान बस काफी तेजी से इंदौर से भोपाल आ रही थी। वहीं बस सड़क से उतर कर खंती में चले गई। बता दें घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही पुलिया थी। इस दौरान बड़ा हादसा टला गया। बता दें बस में दूल्हे के साथ सभी बाराती भोपाल आ रहे थे। वहीं दूल्हे सहित सभी बाराती सुरक्षित है।