Buddhadeb Bhattacharjee ने पद्म भूषण लेने से किया इनकार, बताई ये वजह

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 25, 2022

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने पद्म पुरस्कारों (Padma Award) का ऐलान कर दिया है। पूरी लिस्ट अब सबके सामने आ गई है लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि, इस बार चार हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है, 17 को पद्म भूषण सम्मान (Padma bhushan award) और 107 लोगों को पद्मश्री (Padma shri) पुरस्कार दिया गया है। वहीं बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) को पद्म भूषण दिया जा रहा था लेकिन जिन्होंने पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है।

ALSO READ: अलंकार ट्रेडर्स नाम से फर्जी व्यापारी बनकर ठगी करने वाला पकड़ाया

इनकार करने के साथ साथ बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) ने इसकी वजह भी बताई। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कि इस बारे में उन्हें बताया ही नहीं गया था। उन्हें सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया गया था। वह 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुख्यमंत्री रहे। CPIM महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट करके जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) का कहना है कि, ‘मुझे पद्म भूषण पुरस्कार के बारे में कुछ नहीं पता। मुझे इस बारे में किसी ने भी कुछ नहीं कहा है। अगर मुझे पद्म भूषण दिया गया है, तो मैं इसे स्वीकार करने से इनकार करता हूं।’