अलंकार ट्रेडर्स नाम से फर्जी व्यापारी बनकर ठगी करने वाला पकड़ाया

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में धोखाधडी एवं लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो की पतासाजी करने व अपराधियों धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच)श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राइम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे धोखाधडी एवं लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो की पतासाजी करने एवं आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था ।

यह भी पढ़े : बड़ी कार्यवाही : कारतूसों के बड़े जखीरे सहित 2 सिकलीगर गिरफ्तार

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच में फरियादी संजय कुमार पाटीदार के द्वारा एक लिखित शिकायत की गई कि जस्ट डॉयल/ ट्रेड इंडिया प्रचार कंपनी पर अलंकार ट्रेडर्स नामक कंपनी का प्रचार प्रसारित किया गया था तथा उक्त कंपनी की संपूर्ण डिटेल दी गई थी, जो फरियादी के द्वारा अलंकार ट्रेडर्स के मालिक जो स्वयं को भाउसाहेब बताता था एवं मैनेजर का नाम ज्ञानेश्वर बताता था के मोबाईल नंबर से बातचीत हुई जिसके पश्चात् उक्त मैनेजर द्वारा कंपनी के संबंध में संपूर्ण जानकारी फरियादी के मोबाईल पर वाट्सअप्प की गई।

फरियादी के द्वारा विश्वास करने पर शक्कर की आवश्यकता बतायी जिस पर से मैनेजर द्वारा शक्कर उपलब्ध होना बताया गया एवं सैंपल हेतु इन्दौर शहर के अन्य व्यापारी से सैंपल लेने को कहा गया, जो फरियादी द्वारा संतुष्टी होने पर 13 टन शक्कर का आर्डर उक्त फर्जी अलंकार ट्रेडर्स को दिया गया जिसके एवज में उक्त फर्जी अलंकार ट्रेडर्स के द्वारा 50 प्रतिशत भुगतान एडवांस में करने को कहा गया जो फरियादी के द्वारा 50 प्रतिशत राशि ,फर्जी अलंकार ट्रेडर्स के द्वारा दिये गये बैंक खाते में जमा कराये गये। इसके बाद उक्त अलंकार ट्रेडर्स के आरोपीयो द्वारा अपने मोबाईल फोन बंद कर लिये गये एवं बैंक में फरियादी द्वारा भेजा गया पैसा भी दुसरे बैंक खातो में तत्काल ट्रांसफर कर लिया गया । इस पर फरिय़ादी की शिकायत पर थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर में अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना के दौरान तकनीकी जानकारी के आधार पर फरियादी द्वारा दिये गये बैंक खाते एवं मोबाईल नंबरो की तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी कृष्णमोहन पांडे उर्फ राजन पांडे पिता बाके बिहारी पांडे निवासी – फरुखाबाद ( उ.प्र ) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर एवं अन्य शहरो में भी यदि कोई अपराध किया है तो उसकी पूछताछ की जा रही है ।

यह भी पढ़े : OLA यूजर को हो सकता है घाटा! नहीं है एक भी सर्विस सेंटर

एडवायजरी :- अलंकार ट्रेडर्स के नाम पर किसी भी प्रकार की सामग्री की खरीद फरोख्त के संबंध में धोखाधडी की गई है तो क्राईम ब्रांच इन्दौर से संपर्क किया जावे ।