MP

2 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर घर ले आइए Scorpio Classic, जानिए फीचर्स और EMI की पूरी डिटेल

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: October 26, 2024

महिंद्रा कंपनी अपनी दमदार कारों के लिए जानी जाती है। इन्हीं दमदार कारों में से एक कार है “स्कॉर्पियो क्लासिक”। यह कार युवाओं और नेताओं की सबसे पसंदीदा कार मानी जाती है। यह अपने जबरदस्त लुक और पॉवरफुल इंजन के लिए भी जानी जाती है। स्कॉर्पियो क्लासिक टाटा और टोयोटा की कई गाड़ियों को टक्कर देती है। तो आइए, आपको इस दमदार कार के फीचर्स और EMI के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Scorpio Classic माइलेज और पॉवरफुल इंजन

2 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर घर ले आइए Scorpio Classic, जानिए फीचर्स और EMI की पूरी डिटेल

महिंद्रा की इस धांसू कार में आपको 2.2 लीटर डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 132 पीएस की पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। महिंद्रा कंपनी का दावा है कि यह कार 16.46 Kmpl का माइलेज देती है।

Scorpio Classic के फीचर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में आपको 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एसी वेंट्स, क्रूस कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, LED टेल लैंप, फॉग लाइट्स, पॉवर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एसी, एयरबैग और एलो व्हील जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। फीचर्स और लुक के मामले में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक पर अच्छा काम किया है।

Scorpio Classic की कीमत

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की एक्स शोरूम प्राइस 13.55 लाख रुपए से 17.06 लाख रुपए तक है। यह कार 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च की गई है। टाटा और हैरियर की कई कारों को यह टक्कर देती है। यह आपको बहुत से कलर में उपलब्ध हो जाएगी।

Scorpio Classic EMI

महिंद्र स्कॉर्पियो क्लासिक एस (डीजल) की एक्स शोरूम प्राइस 13.55 लाख रुपए है। आप इसे मात्र 2,01,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते है। बैंक से लोन लेने पर आपको 9.8% के हिसाब से ब्याज चुकाना होगा। और इसकी अवधि 5 साल के लिए होगी। इस तरह आपको कुल 17,94,720 रुपए चुकाने होंगे। और ऐसे में आपको हर महीने 29,912 रुपए की EMI भरनी होगी।