Breaking News: यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, रद्द की 10वीं बोर्ड परीक्षा

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 29, 2021
exam

इस कोरोना माहमारी के कारण स्थगित हुई यूपी बोर्ड की 10वी कक्षा की परीक्षा को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, ऐसे में आज बोर्ड एग्जाम को लेकर एक बड़ी खबर आई है। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने आज 29 मई को 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, काफी दिनों से छात्रों को परीक्षा के निर्णय का इंतजार था और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने बिना एग्जाम के छात्रों को प्रमोट करने का एलान कर दिया है।

बता दें कि राज्य में 29 लाख छात्र है जो 10 वी की बोर्ड परीक्षा में बिना एग्जाम के प्रमोट हो गए है, और इससे पहले ही यूपी सरकार 9 वी कक्षा तक के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का एलान कर चुकी है, लेकिन 10वी कक्षा के एग्‍जाम को लेकर छात्र लंबे समय से परीक्षा रद्द करने की मांग उठा रहे थे जिसे ध्‍यान में रखते हुए प्रदेश शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।