MP

Breaking News: कोर्ट से K कविता को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ाई

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 3, 2024

Breaking News: BRS नेता के कविता को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सोमवार (3 जून) को कविता की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी। दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने को लेकर सुनवाई हुई। के कविता को शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था।

दरअसल, शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी के साथ-साथ सीबीआई भी कर रही है। 21 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट ने कविता की हिरासत 3 जून तक बढ़ा दी थी। उनकी न्यायिक हिरासत आज यानी सोमवार को खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सभी दलीलें सुनने के बाद अदालत ने बीआरएस नेता की हिरासत एक महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया। गिरफ्तारी के बाद से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Breaking News: कोर्ट से K कविता को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ाई

कविता के साथ अन्य दो आरोपियों प्रिंस और दामाडोर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। ईडी ने जांच के दौरान इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।