MP

Breaking News: सपा नेता आजम खान के परिवार को बड़ी राहत, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में हाईकोर्ट ने दी जमानत

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 24, 2024

Breaking News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनके बेटे अब्दुल्ला और पत्नी तंजीम फातिमा को भी कोर्ट ने राहत दी है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां और पत्नी तजीन फात्मा को सजा के खिलाफ बड़ी राहत मिली है। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने आजम खां, तजीन और अब्दुल्ला आजम को जमानत दे दी है और आजम खां की सजा के आदेश को स्थगित कर दिया है। इस फैसले को आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर दिया गया है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद, 14 मई को फैसला सुरक्षित रखा गया था।