Breaking: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने जवानों पर फेका ग्रेनेट, 2 नागरिक घायल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 16, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला के आजादगंज इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर एक ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में दो नागरिक घायल हो गए और एक टवेरा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वही हमले के तुरंत बाद कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ बंकर पर फिर से हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं, सीआरपीएफ जवान समेत तीनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। आतंकह हमले में सीआरपीएफ जवान की ठुड्डी पर मामूली चोट आई है। सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए बारामूला के आजादगंज और हंदवाड़ा के लंगेट इलाके को घेर लिया है। आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही 13 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमले की साजिश रच रहे एक पाकिस्तानी आतंकवादी के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में मारे जाने से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली थी।

इसके साथ थी अधिकारियों ने कहा था कि रात भर चली मुठभेड़ उस समय शुरू हुई थी जब एक इमारत में छिपे दो आतंकवादियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर ‘अंधाधुंध’ गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की आवाजाही की निगरानी के लिए ड्रोनों की मदद ली थी।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा था कि मारे गए। आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के उस्मान के रूप में हुई है, जो पिछले छह महीनों से सक्रिय एक ‘खतरनाक आतंकवादी’ था। आतंकवादियों की अंधाधुंध गोलीबारी में एक सीआरपीएफ जवान, एक सैन्यकर्मी और दो नागरिक भी घायल हो गए थे।