बंगाल चुनाव में BJP की नई सियासी चाल, मुफ्त वैक्सीन लगाने का किया दावा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 23, 2021

पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनावों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा वादा किया है. बंगाल बीजेपी का कहना है कि राज्य में सरकार बनाने के बाद सभी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगवाई जाएगी. बंगाल में अभी दो चरणों का चुनाव बाकी है और 6 चऱणों के लिए मतदान हो चुका है. इस बीच बीजेपी की ओर से ये जानकारी दी गई है.

बता दें कि बीजेपी से पहले तृणमूल कांग्रेस भी ऐसा ही ऐलान कर चुकी है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक रैली में ऐलान किय़ा था कि उनकी सरकार 5 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी.

बंगाल चुनाव में BJP की नई सियासी चाल, मुफ्त वैक्सीन लगाने का किया दावा

बंगाल में चुनाव के बीच ही अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते दिन भी राज्य में 11 हजार से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए थे. बंगाल में इस वक्त 68 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं, जबकि कुल मामलों की संख्या 7 लाख तक पहुंच गई है.