बंगाल में बोले नड्डा- ममता असहिष्णुता का दूसरा नाम , 200 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा

Akanksha
Published on:

कोलकाता : आगामी पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लगातार बंगाल का दौरा का रहे हैं. बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल पहुंचे थे, जबकि अब एक बार फिर नड्डा बंगाल में हैं और इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर करारा प्रहार किया है. साथ ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को ललकारते हुए उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में इस आगामी विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटों पर विजयी होगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई माह में विधानसभा चुनाव आयोजित किया जा सकता है. यहां विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं. बहुमत के लिए आवश्यक आंकड़ा 148 सीटों का है.

राजधानी कोलकाता में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. कोलकाता एयरपोर्ट पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नड्डा के स्वागत के लिए एकत्रित हुए थे. भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का शानदार स्वागत किया और उन्होंने उनके अभिवादन में शंखनाद किया.

एयरपोर्ट से निकलने के बाद नड्डा ने कोलकाता में बीजेपी के चुनावी कार्यालय समेत 9 कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने रैली को भी संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान वे ममता सरकार पर बरसते हुए नजर आए. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निज़ी हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी असहिष्णुता का दूसरा नाम है. रवीन्द्रनाथ जी ने जिस तरह से देश को दृष्टि दी वो सभी जानते हैं, लेकिन आज बंगाल में असहिष्णुता लगातार अपने पैर पसार रही है.

बंगाल की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) के साथ ही अन्य पार्टियों पर हमला करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कार्यालय संस्कार के केंद्र हैं, भाजपा कार्यालय से चलती हैं. अन्य पार्टियां घरों से चलती हैं, यहीं उनके कार्यालय हैं. अन्य दलों के लिए परिवार ही पार्टी है. टीएमसी में भी यही होता है. जबकि भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है. नड्डा ने रैली में दावा करते हुए कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी.